कपकोट ब्लाक के सूपी-पतियासार में वाहन गिरने से तीन लोगों की हुई मौके पर ही मौत, घर में मचा कोहराम। (रिपोर्टर- सुन्दर सुरखानी)
बागेश्वर। कपकोट ब्लाक के सूपी-पतियासार के पास कैम्पर वाहन संख्या यूके 02 पीए 0842 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ और एन. डी. आर. एफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। जिसके पश्चात शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट के दुरस्त क्षेत्र सूपी पतियासार से शामा की ओर आ रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन को खाई में गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं अन्य फोर्स की टीमों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में तीन लोग 45 वर्षीय गोबिंद सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी तल्ला सूपी, 50 वर्षीय बाली राम पुत्र किशन राम निवासी तल्ला सूपी, 25 वर्षीय संजय राम पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा व शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। इधर घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों के घर में मातम छाया हुआ है। इधर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

