सदन में नियम 58 के तहत निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उठाया पुलिस कर्मियों के 4600 ग्रेड पे का मामला सदन में।
देहरादून। विधायक ने कहा उत्तराखंड में प्रतिदिन एक पुलिस कर्मी से ज्यादा एक कैदी पर हो रहा खर्च, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उठाया पुलिस कर्मियों के वेतन भत्तों का मामला, उमेश कुमार ने कहा की राज्य की हर विषय परिस्थियों में पुलिस कर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण है, कहा यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारे प्रदेश में पुलिस को प्रतिदिन 56 रुपये भोजन भत्ता दिया जा है जबकि कैदियों पर सरकार प्रति दिन 100 रुपये खर्च कर रही है, उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों के भोजन भत्ते ओर 46 सो ग्रेड पे को बढ़ाया जाएं, जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों के लिए चलने वाली तमाम योजनाओं और प्रोत्साहन राशि की जिम्मेदारी दी ।