मजबूत लोकतन्त्र के लिए मतदान जरुरी।
रुद्रपुर। एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप- SVEEP (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम द्वारा छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस मतदाता जागरुकता अभियान का शुभारंभ उधम सिंह नगर जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. सी. पंत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. नरेश कुमार ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. सी. पंत ने छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवी तथा रोवर्स एवं रेंजर्स के छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे मताधिकार के महत्व को समझते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी विद्यार्थी अपना वोटर कार्ड बनाएं ताकि वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाकर सही जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सके।

डॉ. डी. सी. पंत ने बताया कि देश में 1955 से 2009 तक औसतन 55 से 60 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत कम होने के कारण वर्ष 2009 में स्वीप कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने, मतदान के महत्व को समझाने तथा वोटर आईडी कार्ड बनाने का वृहत अभियान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया गया। जिसके परिणाम सकारात्मक रहे हैं, तथा मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिली है। वर्ष 2019 के लोकसभा 91.2 लाख नागरिकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया इस चुनाव में 67 प्रतिशत मतदान किया गया। इसी को देखते हुए इस स्वीप कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री रमेश चंद्र आर्या ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए कदमों तथा शिक्षा विभाग के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के उत्साही और सकारात्मक परिणाम की जानकारी दी। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, ताकि एक सही नेतृत्व प्रदान करने वाले जनप्रतिनिधि को चुना जा सके। कार्यक्रम की संयोजक तथा कैंपस एंबेसेडर डॉ. आशा राणा ने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी, तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ. पी. एन. तिवारी, रीनू मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार पांडे, डाॅ. राजेश कुमार के साथ ही 200 कैडेट्स उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

