राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में मनाया विश्व ओजोन दिवस।

हल्द्वानी (नैनीताल) राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में प्राचार्य की दिशा निर्देशन में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। आयोजित समारोह में वनस्पति विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अंकित चंदोला के द्वारा “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल” थीम पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में बी.एस.सी. के छात्र शगुन टम्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बी.एस.सी. की वंशिका और गीता ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. डी.सी. पांडे, डॉ.पी.सी. मठपाल एवं डॉक्टर कल्पना भंडारी निर्णायक मंडल में रहे।कार्यक्रम में डॉक्टर आशीष, डॉ. रीमा, डॉ. सुरजीत, डॉ. महेश डॉ. उषा, डॉ. सुरभि एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।