सुरेन्द्र सिंह जीना राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में मेरी मिट्टी, मेरा देश के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित।
भिकियासैंण/स्याल्दे। एसएसजे राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे मे प्राचार्य डॉ. आभा अग्रवाल के निर्देशन मे मेरी मिट्टी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवी अपने-अपने आँगन की मिट्टी एवं घर से चावल लाएं, और अमृत कलश मे भरकर स्वदेश प्रेम की भावना को प्रतिबिम्बित किया गया। इसके पश्चात पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गयी। एन. एन. एस. प्रभारी डॉ. ममता गौड़ द्वारा सदाचार, सदभावना एवं प्रेम को राष्ट्रीय एकता हेतु आवश्यक बताया, और वीर शहीदों के देश हेतु बलिदान को याद किया। इस अवसर पर एन. एस. एस. इकाई द्वारा खादी महोत्सव का भी आयोजन किया गया, और स्वयंसेवियो को खादी परिधान अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. ममता गौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवी शुभम, नेहा, ललित, पूजा जोशी आदि उपस्थित रहे।