राजकीय अटल उत्कृष्ट इन्टर कॉलेज भिकियासैंण खेल मैदान में खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण में आयोजित अन्डर – 19 अल्मोड़ा जनपद की खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि बालमनाथ, नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुलीदेवी, बीईओ डॉ. रवि मेहता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यहां बालक वर्ग में ब्लॉक भिकियासैंण तथा बालिका वर्ग में ब्लॉक धौलादेवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर जीआईसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए। साथ ही बीईओ डॉ. रवि मेहता सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर खेल भावना हेतु प्रेरित किया। बालक वर्ग की प्रतियोगिता में भिकियासैंण ने धौलादेवी को 10-9 से तथा बालिका वर्ग में धौलादेवी ने भिकियासैंण टीम को 9-6 से पराजित किया। इस दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 7 ब्लाकों के टीमों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। यहां नव नियुक्त प्रभारी प्रधानाचार्य बीआर भारती, पीटीए अध्यक्ष श्यामसिंह बिष्ट, बीडी शर्मा, पूरन प्रकाश, हरिभूषण उनियाल, इंद्रसिंह, विक्रम रावत, केएस भण्डारी, कामाक्षी काण्डपाल, शिवराज, चंदन मेहता, कमलेश पाण्डेय, जाहिद, आरएस मनराल, दिनेश रावत सहित सभी टीम प्रभारी मौजूद रहे।