प्रथम शारदीय नवरात्र पर मन्दिरों में पूजा अर्चना हेतु खूब उमड़ी भीड़।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड भिकियासैंण व सल्ट, स्याल्दे तहसीलो सहित सभी क्षेत्रों में लोगों ने आज शारदीय प्रथम नवरात्र पर मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर ईश्वर से सुख-समृद्ध की कामना की। आज सुबह से नगर पंचायत भिकियासैंण के पौराणिक नीलेश्वर भहादेव मंदिर सबोली सहित स्याल्दे के देघाट में माँ देवी मंदिर में क्षेत्रीय लोगों की खूब भीड़ रही। बारी-बारी से लोगो ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्ध की कामना की। वहीं क्षेत्र के रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, व सल्ट के विधायक महेश जीना ने सभी क्षेत्रवासियो को शारदीय नवरात्र की ढेर सारी बधाई देकर सुख-समृद्ध की कामना की है।