पहल संस्था ने देघाट के गोलना में आयोजित की माँक परीक्षा।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खण्ड स्याल्दे के गोलना में पहल संस्था का माँक परीक्षा कार्यक्रम आरम्भ हुआ। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना (देघाट) के एक छोटे से इलाके में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। हर वर्ष पहल संस्था यह परीक्षा कराती है। बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है। कुछ बच्चों ने तो ओ. एम. आर. सीट भी नहीं देखी होती है उनको भी मौका मिलता है। इस अवसर पर 40 बच्चों ने इस माक परीक्षा में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर पहल संस्था के सहयोग के लिए अनेक अध्यापक एवं उनकी टीम परीक्षा, माक टेस्ट के लिए उपस्थित रहती है। जिनमें दीप चंद बलोदी, श्रीमती ममता बलोदी, दीप चंद मिश्रा, महेश बडोला, हरीश रजवार, दिनेश, श्रीमती सुमन ढौंडियाल, दीपा आर्या, कु. खिला गोस्वामी, मानसिंह रावत, दिनेश पंत, अम्बादत्त बहुगुणा, सुशील कुमार, श्रीमती शांति जुयाल, बुद्दिबलल्भ, दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवीन जोशी थे।