प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुँचे पिथौरागढ़, हज़ारों लोग दर्शन करने पहुँचे।
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः पिथौरागढ़ पहुँच गये हैं। प्रधानमंत्री ने तय कार्यक्रम के अनुसार आदि कैलाश के दर्शन किए व 10 मिनट से अधिक समय तक ध्यान लगाया। उन्होंने पार्वती कुंड के दर्शन के बाद व शिव लिंग में दुग्धाभिषेक किया व जल चढ़ाया। इस दौरान पीएम ने डमरु व शंख भी स्वयं बजाई। वे पूरी तरह से ध्यान में नजर आए। आरती के बाद पंडितों ने उनके हाथ में रक्षा तागा बांधा व प्रसाद दिया। मोदी जी ने मंदिर में व आदि कैलाश पर्वत के समीप परिक्रमा भी की। मंदिर के पुजारी से भी पीएम ने बातचीत की व हाल चाल जाना। वे हर समाज की सफेद पगड़ी व वेश भूषा पहने नजर आए। पीएम ने आदि कैलाश को धरती के स्वर्ग की संज्ञा दी है। बाद में वे कार से ज्योलिंगकांग आए, फिर वहां से सेना के एमआई हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री गुंजी 10 बजे पहुंचे व स्थानीय लोगों से रुबरु हुए।