एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल ने बहुउद्देशीय भवन का किया भ्रमण, क्रमियों को तत्काल सुधारने हेतु अधिनस्थों को दिए सख्त निर्देश।
नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आज बहुउद्देशीय भवन का भ्रमण किया। इस दौरान एसपी सिटी, एसपी क्राइम, सीओ कार्यालय, वाचक, अभिसूचना, ऑपरेशन, पीआरओ शाखा, सिंगल विण्डो, शिकायत प्रकोष्ठ, मोबाईल एप, मोनेटरिंग सैल, साईबर सैल, सिटी कन्ट्रोल रूम, एंटी ह्यूमन, सीसीटीवी मॉनिटर कक्ष, डायल 112 आदि कार्यालयों का भ्रमण के किया गया।
भ्रमण के दौरान एसएसपी नैनीताल द्वारा विभिन्न शाखाओं में तैनात अधि./कर्म. द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुए रजिस्टरों में डाटा एन्ट्री का निरीक्षण कर कार्यालय अभिलेखों का सही ढंग से रख रखाव, अद्यतन करने तथा कार्यालयों के उपकरणों की साफ-सफाई, व रख-रखाव का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। बहुउद्देशीय भवन में बने महिला एवं पुरुष शौचालयों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बहुउद्देशीय भवन हेतु एक सफाई कर्मचारी नियुक्त करने एवं एक कर्मचारी को साफ-सफाई की देखरेख हेतु डे-हवालात प्रभारी को निर्देशित किया गया।
यातायात कार्यालय के भ्रमण के दौरान ट्रैफिक आई एप में प्राप्त ऑनलाईन शिकायतों का जायजा लिया तथा चालान जमा हेतु आने वाले सभी आमजन मानस से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने हेतु कहा गया। साईबर सैल शाखा के कार्यो की जानकारी लेते हुए ऑनलाइन फ्रॉड से सम्बन्धित शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला समाधान केन्द्र का भ्रमण पारिवारिक मामलों में गहनता से काउन्सलिंग कर प्रकरणों को अनावश्यक लम्बित न रखने एवं आगन्तुकों/बच्चों हेतु प्रतिदिन दैनिक अखबार एवं मासिक बुक रखने हेतु महिला समाधान केन्द्र के प्रभारी निर्देशित किया गया। कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रुम का भ्रमण कर शहर में लगे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करते हुए प्रभारी को निर्देशित किया गया कि शहर में यातायात प्रभावित होने की स्थिति पर सूचना सम्बन्धित प्रभारी को देगें तथा शहर में कोई भी अप्रिय घटना होने पर सबसे पहले मोबाईल डाटा टर्मिनल के अनुसार नजदीगी पैट्रोल कार को भेजा जाय, जिसमें थाना क्षेत्र की बाध्ययता न हों।
SSP NAINITAL द्वारा डायल 112 सिस्टम में प्राप्त सूचनाओं का रिस्पॉन्श टाइम चैक किया गया तथा डायल 112 सिस्टम के तहत चल रहे पेट्रोल कार को भीमताल रोड में मूव कराकर लाईव लोकेशन भी सिस्टम में चैक किया गया, जिसमें सभी पेट्रोल कारों की लोकेशन सही पाई गयी। भ्रमण के दौरान श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ ऑपरेशन/भवाली, श्री संजीव तिवारी निरीक्षक अभिसूचना, श्री चन्द्रशेखर भट्ट आशुलिपिक व.पु.अ. नैनीताल, श्री दान सिंह मेहता वाचक व.पु.अ. नैनीताल, हेमा ऐठानी सहायक पीआरओ आदि उपस्थित रहे।