सीओ रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत व थाना द्वाराहाट के विवेचकों का लिया आदेश, लंबित विवेचनाओं सहित अन्य मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु दिए कड़े निर्देश।
रानीखेत। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा सर्किल के कोतवाली रानीखेत व थाना द्वाराहाट के समस्त विवेचकों का सीओ कार्यालय रानीखेत में आदेश कक्ष (O.R) आयोजित किया गया। आदेश कक्ष (O.R) में सभी विवेचकों द्वारा सम्पादित की जा रही, लम्बित विवेचनाओं और निरोधात्मक कार्यवाही, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, शस्त्र लाइसेंस आवेदन पत्रों की जांच, पंचायतनामा जांच, माननीय न्यायालय के आदेशों की तामीली व पुलिस कार्यालय से प्राप्त समस्त अहकामातों आदि जांचों की विस्तृत समीक्षा की गयी। सीओ रानीखेत द्वारा सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए लम्बित विवेचनाओं सहित अन्य लम्बित मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। सभी को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने व प्रचलित अभियानों में व्यक्तिगत रुप से रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी पुलिसिंग हेतु सभी को बीट पुलिसिंग को सक्रिय करते हुए सम्बन्धित बीट प्रभारी व बीट कानि0 को नियमित रुप से बीटों में भेजने, बीट क्षेत्र में लड़ाई-झगड़ा व विवादित माहौल बनाकर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले उपद्रवी व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने, सभी शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन करने, थाना क्षेत्र में निवासरत/कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये।
आदेश कक्ष में कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक हेम चन्द्र पंत, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, म0उ0नि0 श्रीमती रिंकी सिंह, अ0उ0नि0 ईश्वरी दत्त शर्मा, अ0उ0नि0 श्री बद्री सिंह भण्डारी, थाना द्वाराहाट के प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव, उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार, अ0उ0नि0 श्री विजय पाल सिंह, अ0उ0नि0 श्री दारा सिंह बोरा सहित सीओ रानीखेत के पेशकार अ0उ0नि0 श्री ब्रजेश कोठारी उपस्थित रहे।