डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस शिविर हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत गायन से किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना तिवारी ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छता के विषय में जागरुक किया। एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता का महत्त्व बताते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर श्रमदान किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं आसपास साफ-सफाई की गई। जिसके तहत झाड़ियों, खरपतवार, प्लास्टिक उन्मूलन, क्यारियों का सौंदर्यीकरण कर महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने में योगदान दिया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा जोरशोर से प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम डॉ. वंदना तिवारी की अध्यक्षता में एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. निशा परवीन सहित कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारी आदि समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।