उत्तराखंड शासन के विशेष कार्याधिकारी ललित मोहन आर्य तहसील भिकियासैंण सल्ट में कर रहे हैं, विभागीय समीक्षा बैठक।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड शासन के विशेष कार्याधिकरी ललित मोहन आर्य ने सल्ट ब्लॉक सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जनता से संवाद किया। बैठक में लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल संस्थान, पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य, खाद्य, ग्राम विकास विभाग आदि विभागों में चल रहे कार्यों की भौतिक व वित्तीय प्रगति पर चर्चा व समीक्षा की गई। सभी विभागों के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समय पर पूर्ण किए जाने और गुणवत्ता पूर्ण किए जाने के कडे़ निर्देश दिए गए।

मालूम हो कि नोडल अधिकारी के रुप में ललित मोहन आर्य, विशेष कार्याधिकारी, कार्यक्रम कियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 04.12.2023 से 09.12.2023 तक स्थान सल्ट, भिकियासैंण स्याल्दे हेतु प्रस्तावित भ्रमण के दौरान “सरकार जनता के द्वारा” “हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश” एवं “हमारा संकल्प भयमुक्त समाज” के प्रभावी कियान्वयन एवं सरकारी विभागों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित कर रहे है। बैठक में प्रभारी खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार सल्ट निशा रानी, डीपीओ सल्ट, प्रधान संगठन के अध्यक्ष व अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!