राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में मनाया 14वां मतदाता जागरुकता दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण में मतदाता जागरुकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राप्त शासकीय निर्देशों के अनुपालन में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों को निर्वाचन में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किये जाने के लिए निबन्ध, भाषण, चित्रकला, स्लोगन और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
निबन्ध प्रतियोगिता में सविता ध्यानी, सचिन और कमलेश कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में कार्तिक बिष्ट, आशुतोष भाकुनी, स्नेहा मैन्दोलिया ने स्लोगन प्रतियोगिता में निकिता गोस्वामी, कृतिका और गुंजन ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए। भाषण में गौरव आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी.आर. भारती, शेर सिंह, कमलेश पाण्डेय, बालादत्त शर्मा, राजेन्द्र सिंह मनराल, राजेन्द्र सिंह रावत, प्रकाश चन्द्र, सतीश चंद्र, रविन्द्र मेहरा, विपिन कुमार, मनोज मोहन, श्रीमती सरस्वती, रंजना नाएगी, बीएलओ श्रीमती गीता गोस्वामी, नीता गोस्वामी सहित समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। मतदाता जागरुकता दिवस के बारे में प्रधानाचार्य बी. आर. भारती, कमलेश पाण्डेय, सतीश चंद्र, गौरव आर्या, निकिता गोस्वामी, स्नेहा मैन्दोलिया ने छात्र – छात्राओं को निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न विषयों में जानकारियां दी।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










