विकासखंड स्याल्दे के देघाट में निकाली भव्य झांकी, देवी मंदिर में सुन्दर काण्ड का भी किया आयोजन।
भिकियासैंण/स्याल्दे। श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आज देघाट में भव्य शोभायात्रा तथा राम परिवार की झांकी निकाली गई। फतेहपुर से देघाट बाजार गंगानगर होते हुए देवी मंदिर तक शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं तथा विवेकानन्द मॉडर्न स्कूल फतेहपुर व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर देघाट के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।
तत्पश्चात देवी मंदिर देघाट में आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ में पहुंच कर सभी ने भण्डारा का आनन्द लिया। इसके अलावा भी तालेश्वर, लालनगरी, सुरमोली, चम्याडी, पालपुर, बबलिया वल्मरा, स्याल्दे के विभिन्न स्थानों पर भी कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






