देघाट क्षेत्र में घर – घर जाकर बांटे अयोध्या से पहुंचे अक्षत।

भिकियासैंण/स्याल्दे। अयोध्या से पहुंचे अक्षतों को देघाट क्षेत्र के राम भक्तों द्वारा आजकल हर गांव-गांव जाकर प्रत्येक घर में इन अक्षतों को वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा राम भक्त तन-मन से जुटे हैं।

अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत तथा भगवान राम मंदिर का चित्र व राम मंदिर की जानकारी वाला पत्रक राम भक्त घर-घर जाकर पहुंचा रहे हैं, तथा सभी को अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव के मंन्दिरो में पूजापाठ हवन व 22 जनवरी के दिन दीपावली मनाने का भी आह्वान कर रहे हैं।

आज देघाट के कुमालेश्वर, लालनगरी, धारकोट, ओग्लियासिम, सुरमोली, गांवों में घर- घर अक्षत वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ग्राम प्रधान सुरमोली शीला रावत, अशोक तिवारी, जिला महामंत्री भाजपा पूरन रजवार, पंकज पटवाल, महेश चंद्र त्रिपाठी, लीलाधर जोशी, भैरव दत्त, यशपाल सिंह, प्रताप सिंह नारायण सिंह, खीम सिंह, भगोत सिंह रावत, जगदीश चंद्र, कुलदीप पाण्डे, रवीन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह रावत, जगदीश जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, हरीश सिंह, दान सिंह, भगत सिंह आदि सफल मनाने में लगे है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!