अल्मोड़ा पुलिस ने धूमधाम से मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस, एसएसपी अल्मोड़ा ने ध्वज फहराकर अधीनस्थों को दिलाई गणतंत्र दिवस की शपथ।

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने धूमधाम से 75वाँ गंणतन्त्र दिवस पुलिस लाईन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में मनाया। मुख्य अतिथि मा. सांसद अजय टम्टा की उपस्थिति में आयोजित भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। भव्य परेड में अल्मोड़ा पुलिस, महिला फायर सर्विस, होमगार्ड जवानों व एनसीसी कैडेट्स के साथ एसएसबी के बैण्ड दल ने प्रतिभाग किया। परेड में जवानों के जोश और जूनून ने उपस्थित जनों को खूब उत्साहित किया। गुड समेरिटन सहित गुड वर्क के लिए पुलिसकर्मी व होमगार्ड जवान भी सम्मानित किये।

इसी क्रम में आज राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर उपस्थित समस्त पुलिस बल को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विशिष्ट सेवाओं के महामहिम राष्ट्रपति पुलिस पदक, राज्यपाल पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित पुलिस बल को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए, खुशी के इस अवसर पर अपने हाथों से अधि0/कर्म0गणों को मिष्ठान वितरित किया गया, तथा सभी को अपने कार्यो/दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पालन कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के मा. सांसद अजय टम्टा की उपस्थिति में पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, इसके उपरांत परेड का निरीक्षण करते हुए मान प्रणाम ग्रहण किया गया।

गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व निरीक्षक अजय लाल साह द्वारा किया गया। इस भव्य रैतिक परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस, महिला फायर सर्विस, पुरुष होमगार्ड व NCC कैडेट्स की टोलियों एवं SSB रानीखेत के बैंड के अतिरिक्त, एचपीयू, यातायात पुलिस, इण्टरसेप्टर, वायरलेस, फायर सर्विस, डायल-112, एसडीआरएफ, मोबाईल फोरेन्सिक यूनिट द्वारा भी अपने – अपने वाहनों से प्रतिभाग किया गया। भव्य रैतिक परेड के उपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा अपने – अपने विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2023 में सराहनीय कार्य करने वाले वाले अधि0/कर्म0गण क्रमशः अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, गणेश सिंह हरड़िया, प्रभारी निरीक्षक यातायात, अजेन्द्र प्रसाद थानाध्यक्ष सल्ट, जसविन्दर सिंह थानाध्यक्ष चौखुटिया, कानि0 दिनेश पपोला, थाना धौलछीना कानि0 राजेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा, कानि0 कमल गोस्वामी, कोतवाली रानीखेत, होमगार्ड रविन्द्र सिंह बिष्ट, ट्रैफिक सेल अल्मोड़ा, होमगार्ड शिवराज सिंह, थाना लमगड़ा, होमगार्ड महिपाल सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड समेरिटन श्री दीपक सिंह निवासी फलसीमा अल्मोड़ा, धीरज कुमार निवासी टाटिक अल्मोड़ा, अमित साह निवासी जाखनदेवी अल्मोड़ा, सुरेश चन्द्र जोशी निवासी रुबाल दन्या को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारतीय संविधान आदि के सम्बन्ध में सम्बोधित करते हुए सभी को देश की प्रगति के लिए अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। एसएसपी द्वारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। साथ ही समारोह में आए सभी अतिथिगणों व जनता के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी।

उक्त कार्यक्रमों के उपरांत पुलिस परिवार के बच्चों व स्कूली बच्चों द्वारा ग्रुप डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई तथा विहान संस्था के कलाकारों द्वारा मतदान के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रम कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। समारोह के समापन के उपरांत मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री विभू कृष्णा व अपर उ0नि0 दामोदर कापड़ी, पुलिस लाईन अल्मोड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन जितेंद्र पाठक द्वारा की गयी।

इस मौके पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विनीत तोमर जिलाधिकारी अल्मोड़ा, कैलाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, रमेश बहुगुणा जिला अध्यक्ष बीजेपी अल्मोड़ा, दिनेश जोशी जिलाध्यक्ष यूकेडी, गोपाल नयाल जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, केवल सती पूर्व दर्जामंत्री, राधा बिष्ट महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कांग्रेस, सीडीओ अल्मोड़ा श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, प्रेम सिंह सांगा सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक, प्रोफेसर भीमा मनराल सदस्य महिला ऐच्छिक ब्यूरो, सीओ अल्मोड़ा, सीओ संचार, सीएफओ अल्मोड़ा, आरटीओ अल्मोड़ा सहित जिले के अन्य विभागाध्यक्ष/जनप्रतिनिथि/ गणमान्य सम्भ्रान्त नागरिक व अधि0/कर्मचारीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!