विकासखंड स्याल्दे के सुदूरवर्ती क्षेत्र गैरखेत में मनाया सैन्य दिवस।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के सुदूरवर्ती क्षेत्र गैरखेत में आज सैन्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। द वॉरियर्स डेन ऑफिसर डिफेंस एकेडमी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के विधायक महेश जीना मुख्य अतिथि रहें, और उन्होने पूर्व सैनिकों का फूल – मालाओं से स्वागत किया। विधायक श्री जीना ने एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि एकेडमी के संस्थापक रुद्र रावत ने बहुत अच्छी पहल की है, जो क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगी, और अपनी ओर से एकेडमी में लाइब्रेरी बनाए जाने का आश्वासन दिया।

श्री जीना ने कहा यह डिफेंस एकेडमी हर साल नए मुकाम हासिल कर युवाओं के भविष्य को सुधारने का काम कर रही है। इस डिफेंस एकेडमी से तैयारी कर कई होनहारों ने परीक्षा पास कर ऑफिसर एकेडमी जॉइन की है। द वॉरियर्स डेन ऑफिसर डिफेंस एकेडमी ने महज कुछ ही सालों में यह मुकाम हासिल किया है। मालूम हो एकादमी ने पिछले 4 सालों में देशभर के करीब 100 से भी ज्यादा बच्चों ने यहां आकर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तैयारी की, जिसके बाद बच्चों ने इंटरव्यू पास करके ऑफिसर एकेडमी ज्वाइन की। पिछले साल एनडीए में ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंकिंग प्राप्त करने वाले मुनस्यारी के शिवराज सिंह पचाई ने भी यहीं से अपनी एसएसबी की तैयारी की थी।

इसी तरह इस साल के शुरुआत में ही उत्तराखंड के ही ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा निवासी शौम्य भट्ट ने गांधीनगर एयरफोर्स सिलेक्शन केंद्र से एनडीए एयरफोर्स के एसएसबी इंटरव्यू पास किया है, और अब वे जुलाई में एनडीए ट्रेनिंग के लिए जॉइन करेंगे। द वॉरियर्स डेन ऑफिसर डिफेंस एकेडमी के संस्थापक रुद्र रावत की मेहनत, लगन और क्षेत्र के प्रति कुछ कर गुजरने की ललक ने ही उन्हें इस ओर प्रेरित किया, जिसका नतीजा आज यहां से निकल रहे होनहारों के रुप में परिलक्षित हो रहा है। रुद्र रावत चाहते हैं, कि उनके क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बच्चे एनडीए और सैन्य अधिकारी बनें।

रुद रावत ने दो पुस्तकें ‘अवकेन योरसेल्फ विदिन यू’ और ‘एसएसबी – सेल्फ सिलेक्शन बोर्ड’ लिखी हैं, जो अभी तक की एसएसबी इंटरव्यू की बेस्टसेलर बुक हैं। उनका कहना है कि उनकी पुस्तकें पढ़कर ही कुछ बच्चों ने एसएसबी इंटरव्यू क्लियर किया है। उनकी किताबों को एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार रेटिंग मिले हैं।
कार्यक्रम में विधायक महेश जीना, एकेडमी संस्थापक रुद्र रावत, कर्नल केएस रावत, एक्स सुवेदार रमेश पपनोई, गजेन्द्र सिंह गेवाड समिति अध्यक्ष, प्रधान हरीश नैलवाल, बालम सिंह, किशोर कोटेलिया, कुन्दन लाल मण्डल अध्यक्ष, दर्शन जोशी अध्यक्ष व्यापार मंडल स्याल्दे आदि के साथ ही पूर्व सैनिक और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






