बनभूलपुरा पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी (नैनीताल) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा जनपद में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत हरवंश सिंह, एस. पी. सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा धारा 147/149/332/ 353/341/336/427/504/506 भादवि से सम्बंधित मामले में जो कि लम्बे समय से फरार चल रहे थे, को माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारण्ट के अनुपालन में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान में रिजवान, शाहनबाज एवम मो. शादाब को चोरगलिया रोड के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारंटी में –
1- रिजवान पुत्र मो. सफी उर्फ गांधी निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा
2- शाहनबाज पुत्र मो. लतीफ निवासी वार्ड न. 24 फैजान मेडिकल स्टोर के पीछे वनभूलपुरा
3- मो. शादाब पुत्र मो. सलीम निवासी निवासी मल्ला बागजाला थाना काठगोदाम जिला नैनीताल

पुलिस टीम में –
1- नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष) थाना बनभूलपुरा
2- उ. नि. मनोज यादव
3- कानि. मुन्ना सिह शामिल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!