विकासखंड स्याल्दे के भरसोली में लगा रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड स्याल्दे के ग्राम पंचायत भरसोली में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत भरसोली के श्री सिद्धेश्वर महादेव प्राचीन देवालय मन्दिर परिसर में काशी चौरिटेवल ब्ल्ड बैंक काशीपुर व जी.आ. चैरिटेबल हेल्थ ट्रस्ट स्याल्दे व प्राइम अस्पताल काशीपुर द्वारा संयुक्त रुप से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आयोजित शिविर में 15 ग्राम वासियों द्वारा रक्तदान किया गया व 116 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व आंखों की जांच की गई, तथा निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई। शिविर को सहयोग देने वालों में ग्राम प्रधान भरसोली मीनाक्षी देवी, महेन्द्र सिंह बंगारी, बचे सिंह बंगारी, जितेन्द्र रजवार, जगदीश चन्द्र जोशी, कैलाश ढौंडियाल, मधुली देवी आदि रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






