क्षेत्र में शीत लहर जारी, लोगों ने लिया अंगीठी का सहारा।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड स्याल्दे व अन्य क्षेत्र ठंड के प्रकोप से इन दिनों दंश झेल रहा है, ऐसे में यहां रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। बर्फीली हवाओं के कारण शीत लहर चल रही है, सभी लोग अपने को बचाने के लिए गर्म कपड़े का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे है। उत्तराखण्ड के पहाड़ो में आजकल लोग गुनगुनी धूप का आनन्द ले रहे है।
ऐसा ही हाल है स्याल्दे में जो कि जनवरी का महिना जाने को है, लेकिन लगातार पारा गिर रहा है, जिस कारण कड़ाके की ठन्ड से जीवन अस्त – व्यस्त हो गया है। सुबह पारा गिरने से माईनस जीरो का तापमान हो गया है, जिससे काफी ठिठुरन बढ़ गई है। अमीर परिवार शाम होते ही बिजली के हीटर का प्रयोग कर ठंड भगा रहे है, लेकिन गरीब परिवार अलाव या फिर अंगीठी का सहारा लेने को तैयार है। प्रशासन से भी बाजार में अलाव की व्यवस्था समुचित नहीं की जा रही है। पहाड़ों में बारीश नहीं होने से आगे भी ठन्ड का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






