देघाट पुलिस ने औचक चेंकिग के दौरान पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा, अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

भिकियासैंण/स्याल्दे। यूट्यूब से सीखकर दो सगे भाई कच्ची शराब बना रहे थे, जिन्हें देघाट के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र फोटीकुंआ से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास 23 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लगभग 420 लीटर कच्चा लहन मौके पर नष्ट किया। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही समस्त सीओ, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में विगत दिवश को थाना देघाट पुलिस द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ग्राम फोटीकुआं में औचक चेंकिग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध रुप से कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी मय उपकरणों के साथ पकड़ा गया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर एक व्यक्ति फरार हो गया। देघाट पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से 23 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये व कुल 28 टिन (लगभग 420 लीटर) कच्चा लहन बरामद होने पर मौके पर ही नष्ट किया गया। कच्ची शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त पूरन सिंह को गिरफ्तार कर उसके व फरार अभियुक्त पान सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी ग्राम फोटीकुआं देघाट जिला अल्मोड़ा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना देघाट में एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

मामले में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि दोनों अभियुक्त सगे भाई है, दोनों ने यूट्यूब से कच्ची शराब बनाना सीखा था, जिनका उद्देश्य कच्ची शराब को आस-पास के गाँवों में बेचकर लाभ अर्जित करना था। देघाट पुलिस की औचक चेंकिग के दौरान पूरन सिंह गिरफ्त में आया और दूसरा अभियुक्त पान सिंह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जीवन सिंह सामंत, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज पांडे, कांस्टेबल उपेंद्र यादव, कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!