13 जनवरी से नरतोला गांव में होगा देवभूमि क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज।

ओखलकांडा/नैनीताल। ओखलकांडा विकासखंड के नरतोला गांव में उत्तरायणी पर्व के शुभ अवसर पर दिनांक 13 जनवरी से देवगुरु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता संयोजक महेंद्र सिंह धोनी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया की प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रारम्भ कर दी गई है और अंतिम तिथि 11 जनवरी रखी है यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी जिस में फाइनल मुकाबला 15 तारीख को होगा और साथ ही बताया की कोई भी टीम इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करवा सकती है, पंजीकरण शुल्क मात्र 2200/- रु. प्रति टीम रखा गया है, साथ ही आयोजक सचिवों के द्वारा तय खेल नियमो में यह तय किया गया की प्रत्येक मैच 15-15 ओवर का खेला जाएगा और फाइनल विजेता टीम को 11000 नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 8000 नकद पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा।

नरतोला गांव में इस से पूर्व भी कई खेलों के आयोजन होते आए है परंतु इस बार युवाओं में खेलेगा भारत बड़ेगा भारत की थीम के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही भविष्य में वॉलीबाल, मैराथन दौड़ और अन्य खेलों से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है। प्रतियोगिता आयोजक सचिव के रुप में युवेंद्र, धीरज पडियार, हरेंद्र सिंह मेहता, गोपाल नयाल, योगेश, पंकज पडियार, भूपेंद्र नगदली और सोनू पडियार है।

इस प्रतियोगिता के सफलता के लिए क्षेत्रवासियों ने आयोजक संयोजक महेंद्र सिंह धोनी को शुभकामनाएं प्रेषित की। शुभकामनाएं प्रेषित करने वालो में प्रदेश संस्थापक सदस्य जन शिक्षा समिति व पूर्व प्रांत सह संयोजक न्यास उत्तराखंड डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार, पतलिया ग्राम प्रधान व वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह पडियार, ग्राम प्रधान खुजेठी खीम सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य भवान सिंह के साथ क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि आदि शामिल थे, प्रतियोगिता का सफल संचालन हो सके इस हेतु ग्राम वासियों में उत्साह के साथ साथ इसे भव्य रुप देने हेतु तैयारियों में जुटे हुए है। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी हेतु 8941938976 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!