देश के प्रमुख सचिवों की दिल्ली कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड से डॉ. भारत पांडे भी हुए शामिल।
दिल्ली। विगत तीन दिवसीय 27 से 29 दिसंबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में देश के प्रमुख सचिवों की कॉन्फ्रेंस दिल्ली में आयोजित हुई। आयोजित कॉन्फ्रेंस की थीम “इज ऑफ लिविंग” थी। कॉन्फ्रेंस में भारत के सभी राज्यों से सचिव फीडबैक हेतु आमंत्रित किए गए थे। इसके माध्यम से उत्तराखंड से भी डॉ. भारत पांडे ने अपना फीडबैक दिया था, जिसमें वे चयनित किए गए थे।


इसके साथ ही भारत सरकार नीति आयोग दिल्ली ने डॉक्टर भारत पांडे को “हॉल ऑफ़ फेम” में भी स्थान दिया। मालूम हो कि यह बात ध्यान देने योग्य है, कि हॉल ऑफ फेम में सिर्फ आई.ए.एस. अधिकारियों और कमिश्नरों के अलावा, उत्तराखंड शिक्षा विभाग के डॉक्टर भारत पांडे ही शामिल हुए हैं, जो यह उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व की बात है। इस कामयाबी के लिए डॉ. भारत पांडे को उनके शुभ चिन्तकों व उनके कॉलेज स्टाफ ने उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






