“ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान में जारी है, जनपद को नशामुक्त बनाने की फाइट अलग – अलग जगहों पर की नशा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक।

एक बार फिर नशे के तस्कर 34.23 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर हुए गिरफ्तार।

नैनीताल। मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे “ड्रग्स–फ्री देवभूमि” मिशन 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एसओजी एवं सभी थाना प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रुप से कार्य कर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह के निर्देशन व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भवाली के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ प्रभारी, थानाध्यक्ष मुखानी व वनभूलपुरा के नेतृत्व में 3 अलग – अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा तस्करों के विरुद्ध धड़-पकड़ की कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 34.23 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

👉 जनपद एएनटीएफ/कोतवाली हल्द्वानी –
उ.नि. बलवंत कंबोज प्रभारी जिला एएनटीएफ की टीम ने तीन पानी पंचमुखी मंदिर के पास कोतवाली हल्द्वानी से चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी में –
पंकज नेगी उम्र 19 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ढोला खेड़ा पंचमुखी मंदिर तीन पानी कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल है।

बरामदगी में – 16.40 ग्राम अवैध स्मैक

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक गौलापार एक महिला से मिलती है, जिसे मैं खरीद कर लाता हूं और तीन पानी व मंडी क्षेत्र में बेचता हूँ। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य स्मैक तस्करों की भी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में –
1- उ.नि. बबीता कोतवाली हल्द्वानी
2- का. अमनदीप सिंह एएनटीएफ
3- का. नवीन कुमार एएनटीएफ 4- का. अरुण कुमार कोतवाली हल्द्वानी है।

👉 थाना वनभूलपुरा –
थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान अनश उर्फ मिद्द पुत्र साबिर निवासी मलिक का बगीचा वनभूलपुरा जिला नैनीताल को अवैध स्मैक के साथ तीस फीटा रोड के आगे खाली प्लॉट, मलिक का बगीचा थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी – 15.85 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ. नि. शंकर नयाल
3- का. मुन्ना सिंह
4- का. परवेज अली शामिल है।

👉 थाना मुखानी –
थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में चौकी आम्रपाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान विजय कश्यप उर्फ गोलू पुत्र तुलाराम निवासी जीवनपुरम, लालडांट के कब्जे से 1.98 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाने में 8/21 NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में –
1- चौकी प्रभारी आम्रपाली दीवान सिंह ग्वाल
2- हे.का. प्रेम सिंह
3- महबूब अली शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!