राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में एनएसएस के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
मालधनचौड़/रामनगर। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में एनएसएस के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका टॉपिक “राष्ट्र निर्माण में स्वामी विवेकानन्द जी का योगदान” था। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉ. जी. सी. पंत रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली, द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार और तृतीय स्थान पर अंजली रही।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर महाविद्यालय का त्रैमासिक न्यूज लेटर अद्यतन का विमोचन माननीय विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट, संयुक्त निदेशक डॉ. ए. एस. उनियाल और पूर्व राज्यमंत्री श्री हरीश डफोटी द्वारा किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड डॉ. आनंद सिंह उनियाल जी ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से स्पर्श गंगा अब नमामि गंगे, रक्तदान और नशामुक्त जैसे जनजागृति के कार्यक्रम किए जा रहे है।

राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की भागीदारी जरुरी है और युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए साइंस और कॉमर्स विषय जल्द खोले जायेंगे। माननीय विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवी स्वामी विवेकानन्द के विचारों को अपनाए और राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।

कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन प्रोफेसर डॉ. जीसी पंत ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार, डॉ. आनंद प्रकाश, प्रो. प्रदीप चंद्र, श्री कपिल कुमार, श्री लीलाधर पपनै, श्री शुभम ठाकुर, श्री जगदीश चंद्र, श्री जसवंत सिंह, श्री मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






