पूर्व सैनिक संगठन ने भिकियासैंण में मनाया सैन्य दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण के अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इन्टर मैदान में सेना दिवस मनाया गया, जिसका शुभारंभ ध्वजारोहण व पूर्व सैनिकों की परेड के साथ हुआ। इस दौरान विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा भारतीय सेना का विश्व के सेनाओं में सर्वोच्च स्थान है।

उन्होंने विधायक निधि से सैनिक विश्राम गृह के लिए 10 लाख की घोषणा की है। उत्तराखण्ड श्रम संविदा सलाहाकार बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत ने पूर्व सैनिकों के समस्याओं का निराकरण सरकार के माध्यम से कराने का वचन दिया है। इस मौके पर चौखुटिया की नृपेंद्र जोशी की छोलिया नृत्य टीम की प्रस्तुति, केआरसी बैंड डिस्पले व स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, मेधावी छात्र – छात्राओं सहित प्रतिभावान खिलाड़ियो आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन राजेसिंह व संचालन हिम्मतसिंह तथा लक्ष्मी जोशी ने संयुक्त रुप से किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






