सुप्रसिद्ध उत्तराखंड लोक गायक शिव दत्त पंत मुंबई कौथिग में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक बिखरेंगे अपना जलवा, दर्शक हो रहे है लालायित।
अल्मोड़ा (देहरादून)। कौथिग 2024 में स्वागत है मशहूर संस्कृति कर्मी शिवदत्त पन्त का, जो जल्दी ही मुम्बई शहर में लोक संस्कृति आवाज बिखरेंगे। इसी तर्ज पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक शिवदत्त पंत देश – विदेश में उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं एक दिवसीय संपूर्ण श्री रामलीला मंचन आदि अनेकों महोत्सवों में पिछले 35, 40 वर्षों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
इसी सिलसिले में शिवदत्त पन्त जी कौथिग 2024 मुम्बई में सबके बीच प्रस्तुति देने जा रहे हैं। रामलीला मैदान नेरुल नवी मुंबई में सजेगी श्री शिवदत्त पन्त जी के उत्तराखंडी गीत – संगीत और रंगारंग कार्यक्रमों की महफ़िल।
बस तीन दिन का इंतजार, कौथिग आने के लिये तैयार। जिसका समय 24 जनवरी से 28 जनवरी तक दोपहर बाद 3 बजे से रात 10 बजे तक होगा।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






