मासी के सुतनिया रोड में मिला मृत अवस्था में गुलदार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) मासी मोटर मार्ग के सुतनिया में सड़क किनारे एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार को रेक्स्यू कर विभाग के ऑपरेशन सेंटर अल्मोड़ा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चनथरिया वन रेंज वन दरोगा प्रदीप चंद ने बताया है कि मृत्यु किस कारण हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतक गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं। गले के पास व पैरों में चोट के निशान लगे हैं, उससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी वाहन के साथ टकराने या आपसी संघर्ष में मृत्यु हो सकती है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










