अध्यक्ष राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के कैलाश पंत का सिरमोली गाँव हुआ राम भक्ति मय, जय श्रीराम के लगाये जयकारे।
भिकियासैंण/सिरमोली। विकासखंड भिकियासैंण का सिरमोली गाँव सुबह से ही राममयी रहा। भिकियासैंण के सिरमोली गांव में अयोध्या में भगवान श्री राम प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर यहाँ ग्रामवासियों द्वारा भव्य प्रभातफेरी के साथ संकीर्तन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात गाँव की धुणी में संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
उक्त गाँव अध्यक्ष राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के कैलाश पंत का है। कार्यक्रम भुवन चन्द्र नैलवाल के संरक्षण तथा ललित मोहन पंत की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान गिरीश पाण्डेय, पूर्व प्रधान बलवंत सिंह रावत, गिरीश नैलवाल, रमेश नैलवाल, मोहन चन्द्र नैलवाल, तारा सिंह मेहरा, प्रकाश नैलवाल, गिरीश मेहरा, मोहन सिंह मेहरा, जीवन सिंह मेहरा, अमित पांडे, बालम सिंह, खुशाल सिंह मेहरा, जगदीश चन्द्र नैलवाल, दीक्षित पांडे, कैलाश पांडे, धर्मेद्र, जगदीश, प्रदीप पांडे, किरण बिष्ट, प्रेमा नैलवाल, आंगनवाडी कार्यकत्री हेमा देवी, सपना मौर्य, अर्चना देवी, हेमा देवी, गोदावरी देवी, हरुली देवी, मेघा पंत, महिला मंगल दल अध्यक्ष गीता पंत, गुड्डी देवी, मोहनी देवी, कमला देवी, नंदी देवी, जानकी देवी, मेघा, दीपा आदि समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






