उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक शिव दत्त पन्त सहित कई कलाकारों ने मुम्बई कौतिक में मचाया धमाल, दर्शक थिरकने को हुए मजबूर।
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। पांच दिवसीय मुंबई कौतीक नेरुल मैदान में आयोजित लोक प्रिय गायक सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय लोक गायक शिवदत्त पंत की सुंदर प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर वाहवाही लूटी। मुम्बई आयोजित कौतीक में सुप्रसिद्ध लोक गायक शिव दत्त पंत ने दैणी है जये, मेरी नन्दा भगवती मां तिले जांणछु मांजां ऊंचा हिमालमा की प्रस्तुति से दर्शक खूब झूम उठे।

वहीं मुंबई की उत्तराखंड की जनता उत्तराखंड के लोक प्रिय स्टार कलाकार इंदर आर्य की भी मनमोहक प्रस्तुति ने देर रात तक चले कार्यक्रम में दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। मुंबई कौतिक में लोक गायक देवकी नंदन कांडपाल ने भी सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
आयोजित कार्यक्रम में दुबई से आए उत्तराखंड एसोसियेशन के संस्थापक देवेंद्र कोरंगा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में रहें, उन्होंने सभी उत्तराखंड से आये कलाकारों की टीम को सह्रदय धन्यवाद देकर पूरी टीम की खूब सराहना की।
कार्यक्रम में अतिथि एडमिरल दीपक कुमार गोस्वामी को गणतंत्र दिवस पर अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया। वहीं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी कौतिक का भरपूर आनन्द लिया, साथ ही लोक गायक कलाकार शिव दत्त पंत सहित समस्त टीम का धन्यवाद किया। कौतिक के संयोजक हीरा भाकुनी, सुरेश राणा, मनोज भट्ट ने कौतिक को सफल बनाने हेतु सभी दर्शकों व सांस्कृतिक टीम का आभार जताया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










