सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर।
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में पाँच दिवसीय मध्य युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में आज शनिवार को एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।

“युवाओं का असली नायक कौन” विषय पर आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की अनामिका सिंह ने प्रथम तथा इसी कक्षा के नेपोलियन ने द्वितीय और बी. कॉम. तृतीय वर्ष के कैलाश चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी स्वयंसेवियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर हेमलता सैनी एवं इसी विभाग के डॉ. अंचलेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार सैनी, डॉ. अपर्णा सिंह और डॉ. राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






