सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में मनाया एनएसएस युवा दिवस।
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मध्य युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।
‘सोशल मीडिया और युवा’ विषय पर आयोजित इस विचार गोष्ठी में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सुनील पंत विषय विशेषज्ञ के रुप में मौजूद रहे। सुनील पंत ने उपस्थित स्वयंसेवियों को सोशल मीडिया के विभिन्न पहलुओं के माध्यम से सामाजिक जीवन को मिल रहे, नए आयामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान दोनों हैं। यदि युवा अनुशासित तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे तो इसके माध्यम से व्यक्तित्व विकास के अन्य अवसर उपलब्ध होंगे।
इस विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंचलेश कुमार ने युवाओं को सोशल मीडिया के बढ़ते व्यसन के बारे में सचेत किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से युवाओं का अत्यधिक जुड़ाव उन्हें समाज से काट रहा है। कार्यक्रम में प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार सैनी, प्रोफेसर हेमलता सैनी और डॉ. राजेश कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक सचिव कैलाश चौधरी, रिताक्षी छाबड़ा, रितिका पाल, नागेंद्र गंगवार, सालेहा खातून, अनामिका सिंह, मरियम शिफा, कुणाल अधिकारी, तरन्नुम, अविनाश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






