राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय मनाई राष्ट्रीय सेवा योजना।

रुद्रपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित किया गयाI राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में योग प्रशिक्षण, श्रमदान, बौद्धिक गोष्ठी तथा होमगार्ड्स विभाग के एडीसी कमांडेंट मुकुल राठी की टीम के द्वारा द्रुत ऐप का प्रशिक्षण और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवाओं को टीवी एवं एड्स सम्बन्धी जानकारी दी गई।

एक दिवसीय शिविर का प्रारम्भ स्वयंसेवियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गायन के पश्चात शिविरार्थियों ने तीन टोलियों में विभक्त होकर श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र संघ भवन के सामने उगी झाड़ियों की कटाई की तथा विवेकानन्द पार्क की सफाई की। श्रमदान कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त आयुर्वेद हॉस्पिटल लालपुर विभाग के योग प्रशिक्षक तरुण कुमार द्वारा युवाओं को जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके पश्चात अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वकार हसन खान ने स्वयंसेवियों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए, और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा स्वयंसेवी अपने सामाजिक सरोकारों से परिचित होता है I वह लोगों के बीच जाकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में व्याप्त बहुत सी सामाजिक समस्याओं से निपटने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है I

इसके पश्चात हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ से राष्ट्रीय युवा दिवस पर यूथ यूनाइट कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओं के व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास के सम्बन्ध में एक ऑडियो विजुअल माध्यम से एक जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। हार्टफुलनेस संस्था की तरफ से विवेक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को युवा भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. स्वेता दीक्षित ने युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर बल दिया और कहा कि स्वस्थ और सबल युवा ही स्वामी विवेकानन्द जी के सपनों का भारत बनाने में सक्षम हो पाएगा। साथ ही युवाओं को टीवी और एड्स के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में भी जागरुक किया।

तत्पश्चात होमगार्ड्स विभाग की तरफ से आए मुकुल राठी ने ‘द्रुत ऐप’ के बारे में स्वयंसेवियों को जानकारी दी और कहा कि अब लोगों को सहायता के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, मात्र एक क्लिक पर द्रुत ऐप के माध्यम से फौरन मदद दिलाने का काम किया जाएगा। मोबाइल में मौजूद द्रुत एप में पैनिक बटन दबाते ही नजदीकी तीन होमगार्ड मदद के लिए पहुंच जाएंगे। बालिकाओं को अनिवार्य रुप से अपने मोबाइल में द्रुत ऐप इंस्टॉल करने का आह्वान किया और बताया कि महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए द्रुत ऐप बहुत प्रभावशाली तरीके से कार्य करता है।

इस एक दिवसीय शिविर की बौद्धिक गोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अपर्णा सिंह ने किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में सहिष्णुता, सहभागिता, स्वावलम्बन और स्वदेश प्रेम जैसे गुणों को समाहित करने का प्रयास करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीता जौहरी ने स्वयंसेवियों को भारत सरकार की “My Bharat Portal” की वेबसाइट पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया की जानकारी दी, और इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। बौद्धिक गोष्ठी को महाविद्यालय के वाणिज्य और प्रबन्धन विभाग के प्रभारी प्रोफेसर पी. एन. तिवारी, समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर हेमलता सैनी, प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार सैनी ने भी स्वयंसेवियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंचलेश कुमार तथा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र मिश्रा, डॉ. सीमा अरोड़ा, डॉ. आर. बी. सिंह, डॉ. जयंत नंद जोशी, सोहन सिंह, बृजलाल, विजय गुसाईं आदि मौजूद रहे। एक दिवसीय शिविर के संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवी कैलाश राठौर, सुदीप सिंह तथा छात्र संघ अध्यक्ष कमल जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कैंप में रिताक्षी छाबड़ा, काजल राजपूत, कैलाश चौधरी, प्रदीप कुमार, अनामिका सिंह, सोनी, ज्योति आदि कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे ।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!