75वें गंणतन्त्र दिवस पर नगर पंचायत भिकियासैंण में संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य संगठनों की बैठक हुई आयोजित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। “संविधान बचाओ, देश बचाओ” नारे के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर भिकियासैंण पंचायत घर में संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आनन्द सिंह नेगी के नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान नेता आनन्द नेगी ने कहा मोदी सरकार ने भारत को लोकतंत्र की मां कहकर देश में धार्मिक उन्माद के साथ नागरिकों के बीच नफरत का बीज बोकर आपस में बांटने का काम किया है, उन्होंने कहा इस सरकार ने विल्किंस बानो के बलात्कारी, हत्यारे आजीवन कारावास के सजायाफ्ता 11 अपराधियों को अच्छे संस्कारी ब्राह्मण का हवाला देकर सजा मुक्त कर देश को शर्मशार करने का काम किया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के ब्लॉकअध्यक्ष नन्दन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में सिंगोल (राजदण्ड) स्थापित कर संविधान का मजाक उड़ाकर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड श्याम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार भी मोदी के इशारे पर काम कर रही है। आज सरकार बड़ी कम्पनियों व कार्पोरेट्स को यहां के संसाधनों की खुली लूट करने की छूट देते हुए अंकिता हत्याकांड के वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नहीं कर रही है।

बैठक में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ एडवोकेट भोले शंकर द्वारा करवाया गया। मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र और संविधान को लगातार कुचलने के प्रयासों के साथ देश के संघीय ढांचे को तहस – नहस करने के मंसूबों के विरोध में संविधान में निहित लोकतंत्र, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के बुनियादी सिद्धांतों को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक में नीरज, नन्दन रावत, श्याम सिंह, खीम सिंह बिष्ट, दिनेश उप्रेती, एडवोकेट भोले शंकर, चन्द्र प्रकाश, श्याम बंगारी, फकीर सिंह, धर्मानन्द आदि ने भागीदारी की।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!