नगर पंचायत भिकियासैंण में माघी खिचड़ी खिलाने का किया आयोजन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण में मंकर संक्रांति पर्व पर नगर के सभी व्यापारियों ने संयुक्त रुप से माघी खिचड़ी खाने – खिलाने का भव्य आयोजन मेन रोड बडियाली में किया गया। आयोजित माघी खिचड़ी आयोजन पर सुबह से ही नगर वासियों व क्षेत्रीय लोगों ने खिचड़ी का भरपेट स्वाद लिया।

मालूम हो पिछले वर्ष से माघी खिचड़ी का आयोजन नगर के व्यापारियों द्वारा किया जाता है, जिसमें नगर पंचायत सहित आसपास क्षेत्रों के लोग खिचड़ी का स्वाद लेते है। नगर में इस परम्परा को आयोजित किए जाने पर नगर वासियों ने खूब सराहना की है। इस कार्यक्रम को सफल मनाने में मानू अग्रवाल, शंकर फुलारा, प्रकाश रौतेला, आनन्द पधान, विवेक डंगवाल, नवीन बिष्ट आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






