अल्मोड़ा जिले के तहसील भिकियासैंण व स्याल्दे में लगातार गुलदार की दहसत से लोग भयभीत।

भिकियासैंण/स्याल्दे। क्षेत्र में गुलदारों की रियासी इलाकों में दिनदहाड़े चहलकदमी से लोग भयभीत हैं। इसी क्रम में स्याल्दे के स्याल्दे अंतर्गत दूरस्थ इकूखेत भाकुड़ा मार्ग पर दिन दोपहर गुलदार व उसके दो शावकों के विचरण करने से ग्वालीगांव, बखेड़ा रौला, केलानी गाँवों में दशहत का माहौल बना है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने गस्त की है। इंटर कॉलेज के उपप्रबंधक दिनेश सिंह व अध्यक्ष सुनील टम्टा ने ग्वालीगांव के समीप सड़क में मंगलवार शाम को 5 बजे के आसपास गुलदार व उसके दो शावकों के दिखायी देने की सूचना वन विभाग को दी है ।

बुधवार को वन विभाग कनहूणी बीट की टीम ने यहां पहुंचकर ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर गुलदार से सतर्क रहने के लिए रात को अकेले बाहर नहीं निकलने, खेती के काम हेतु झुण्ड में जाने आदि के लिए प्रेरित किया। साथ ही टीम ने ग्रामीणों के साथ गस्त की। यहां फॉरेस्टर विजय कुमार, ग्राम प्रधान चनोली राजेसिंह, प्रधान सेरा शेरसिंह, मानसिंह बिष्ट, यशपाल, पूरन नेगी, यशवंत आदि रहे।

वही तहसील भिकियासैंण के पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के सोली में भी आस-पास क्षेत्र में घनी झाड़ियों व सटे जंगल से घिरे गांव में भी गुलदार की काफी दहसत फैल गई है। ग्रामीण रात को इक्के-दुक्के घर से बाहर आने में भयभीत है, रात को गुलदार गाँव के पास से ही गुर्राता है। ग्रामीणों ने विभाग से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!