ईको टाऊन फेज 1 नव निर्मित माँ भगवती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई आयोजित।
हल्द्वानी। ईको टाउन फेज 1 में नवनिर्मित माँ भगवती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के प्रथम दिन आज आचार्य प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में सात विद्वानों द्वारा गणेश पूजा, गौरी पूजा, नवग्रह पूजा, वास्तु पूजा के साथ – साथ समस्त प्रतिमाओं का जलाधिवास कराया गया। मंदिर में स्थापित घंटो की पूजा की गई व शिखर पर पूजित कलश स्थापित किया गया।
सायं काल में सभी महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। पूजन समाप्त होने के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल, नेमीचंद अग्रवाल, संजीव टंडन, एस. एम. गुरुरानी, आलोक मिश्रा, जगमोहन साहनी, डॉक्टर दीपक अग्रवाल, ईश्वर जोशी, जगदीश अरोड़ा, गुलशन राय शर्मा, ज्योतिर्मय मिश्रा आदि कलौनीवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






