अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा में नगर पंचायत भिकियासैंण में जोर – शोर से हुई तैयारी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। यहाँ अयोध्या में श्रीराम मंदिर मूर्ति की प्रतिष्ठा समारोह के दिन भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक भजन संध्या के लिए इन दिनों जोरदार नगर वासियों के द्वारा तैयारियां चल रही हैं। नगर में महिला व पुरुषों की टोली बनाकर भ्रमण कर रहे है। इसी उपलक्ष्य में आज पूरे भिकियासैंण बाजार में दुकानों पर लगाने के लिए श्री राम दरबार के श्री राम के जयघोष के साथ झंडे वितरित किए गये।
इस अवसर पर लोगों को घरों में दिये जलाने और भव्य शोभायात्रा में शामिल होने और भंडारे का न्यौता भी दिया जा रहा है। झंडा वितरण में श्रवण कुमार अग्रवाल, बालम नाथ गोस्वामी, जगत सिंह बिष्ट, विवेक डंगवाल, गिरीश नेगी, शंकर फुलारा, उमेश नैलवाल, दरबान बिष्ट आदि भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






