राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस में हुए कार्यक्रम।
हल्द्वानी। पीएसएमएस इंटर कॉलेज में आयोजित राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्तदिवसीय शिविर के तृतीय दिवस में डॉ. सुरजीत कंडारी के निर्देशन में शिवरार्थियों ने प्रातः वंदन, योग व व्यायाम किया। शारीरिक श्रमदान सत्र में डॉ. महेश चन्द्र शर्मा व डॉ. उषा पोखरिया के नेतृत्व में मतदान जागरुकता रैली व जगतपुर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

बौद्धिक सत्र में हेमन्त सिंह बगड़वाल उपाध्यक्ष प्रबंधन समिति पीएसएमएस इंटर कॉलेज ने स्वयंसेवीयों के साथ संवाद किया और समाज साहित्य के विषय में अपने विचार साझा किए। तनु वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, भानुप्रिया कनिष्ठ प्रबंधक तारा सिंह मेहता (SWO) बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा – कुंवरपुर ने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाएं से अवगत कराया।

डॉ. जी. आर. सीपल मेडिकल ऑफिसर, श्रीमती नेहा सती फार्मासिस्ट, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कुंवरपुर ने होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने किया। कार्यक्रम सहायक अधिकारी डॉ. कल्पना भंडारी, डॉ. महेश चंद शर्मा, डॉ. उषा पोखरिया व डॉ. सुरजीत भंडारी, कार्यक्रम सहायक नरेंद्र, अशोक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






