राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के षष्ठ दिवस पर हुए कार्यक्रम।
हल्द्वानी (नैनीताल) पीएसएमएस इंटर कॉलेज में आयोजित राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छटे दिवस पर डॉ. सुरजीत कंडारी के निर्देशन में स्वयंसेवियों को योगाभ्यास, व प्रातः वन्दना करायी गई। शारीरिक सत्र में डॉ. महेश चन्द्र शर्मा व डॉ. उषा पोखरिया के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने पीएसएमएस क्रीडागन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
बौद्धिक सत्र में डॉ. नरेंद्र सिंह मेहरा, कृषक गौलापार, “नरेंद्र 09” गेहूं के उत्पादक, जिन्होंने हाल ही में हल्दी की एक गांठ से 25 किलो हल्दी का उत्पादन किया। शिवरार्थियों से कहा कि हमें किसान होने पर फक्र होना चाहिए, और गौरव से कहें की हम किसान हैं। कृषि के क्षेत्र में कैरियर की अनेक संभावनाएं है। गुणवत्तापूर्ण भोजन व खाद्य पदार्थों के लिए हमें प्राकृतिक व जैविक खेती को अपनाना होगा।

श्रीमती गुंजन बिष्ट अरोरा, तीलू रौतेला पुरस्कार प्राप्त समाज सेविका ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा हम में से प्रत्येक व्यक्ति को समाज के असहाय लोगों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ समिति प्रकाश चन्द्र गर्जोला ने उत्तराखंड लोक पर्व उतरैणी की बधाई देकर शुभकामनाएं दी, और मतदाता जागरुकता के विषय में भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम सहायक अधिकारी डॉ. कल्पना भंडारी, डॉ. महेश चंद शर्मा, डॉ. उषा पोखरिया व डॉ. सुरजीत कंडारी, कार्यक्रम सहायक नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






