विकासखण्ड स्याल्दे के ग्राम सभा भरसोली में अष्टम दिवस की रामलीला में रावण – अंगद सम्वाद रहा मुख्य आकर्षण।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड के ग्राम सभा भरसोली में आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित अष्टम दिवस की रामलीला में हनुमान का राम दल में मिलन, रावण विभीषण सम्वाद, सेतु बन्धन, रामचन्द्र द्वारा युवराज अंगद को दूत बनाकर भेजना, रावण – अंगद सम्वाद का मनमोह मंचन हुआ।

अष्टम दिवस का उद्घाटन राजकीय ठेकेदार पुष्कर असवाल व एडवोकेट राकेश बिष्ट ने संयुक्त रुप से किया। हनुमान की भूमिका में हीरा सिंह बंगारी, रावण की भूमिका में प्रयाग जोशी, अंगद की भूमिका में नरेन्द्र पन्त रहे।

इस मौके पर अध्यक्ष बचीराम डुंगरियाल, दीवान सिंह, गणेश भरतोला, नंदाबल्लभ भट्ट, गोविन्द सिंह, कलावती देवी, मधुली देवी, कविता देवी, बालम सिंह, हीरा सिंह, महेश पंचोली, कैलाश ढौंडियाल, बचें सिंह, राजेंद्र सिंह, मनीराम, रमेश प्रसाद, पूरन आर्य वीरेन्द्र रावत, भुवन गिरी, महेन्द्र सिंह बंगारी ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






