नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस – पास के सभी क्षेत्रों में मनाया धूमधाम से गणतन्त्र दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण में 75 वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य भवानी राम ने झंडारोहण किया। सर्वप्रथम भिकियासैंण विद्यालय से ब्लॉक कार्यालय तक प्रभातफेरी और तिरंगा यात्रा निकाली गई। ध्वजारोहण के बाद कमलेश पाण्डेय ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का सन्देश छात्रों के समक्ष सुनाया।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष श्याम सिंह बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष ललितनाथ गोस्वामी, डॉ. शंकर, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र मेहरा, प्रकाश चन्द्र, विपिन कुमार, मनोज मोहन, रंजना नेगी, सरस्वती भण्डारी, टी. डी. पन्त, मो. हारुन, कैलाश पपनोई, जाहिद हुसैन, प्रिया रावत सहित सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रही।
वहीं समारोह को श्याम सिंह बिष्ट, बालादत्त शर्मा, कमलेश पाण्डेय, प्रकाश भगत, सतीश चंद्र आदि ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम तथा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर – क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश और राज्य के लिए उनके योगदान को याद किया। संविधान सभा सदस्यों और संविधान निर्माताओं को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया गया।
इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने रोचक गढ़वाली – कुमांउनी, राजस्थानी, पंजाबी लोकगीत – लोकनृत्यों के साथ ही राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन निकिता गोस्वामी और स्नेहा मैन्दोलिया ने संयुक्त रुप से किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










