एस. एस. जे. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस।
भिकियासैंण/स्याल्दे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एस. एस. जे. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ. आभा अग्रवाल के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता गौड़ के निर्देशन मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में श्रमदान के साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था – “निष्पक्ष चुनावों की सशक्त लोकतंत्र मे भूमिका” जिसमें स्वयंसेवी शुभम व गौरी क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे।

कार्यक्रम अधिकारी ममता गौड़ द्वारा स्वयंसेवियो लोकतंत्र मे निष्पक्ष चुनाव की जानकारी दी, व चुनाव आयोग की इस भूमिका के साथ ही सी विजिल ऐप के विषय में भी जानकारी दी। तत्पश्चात स्वयंसेवियाे द्वारा शपथ भी ली गयी कि आने वाले सभी निर्वाचनों मे बिना किसी पूर्वाग्रह के निष्पक्ष रुपसे मतदान करेंगे व आम जनमानस में भी इसका प्रचार करेंगे। कार्यक्रम मे स्वयंसेवी रजनी रिखाड़ी, पायल, नेहा, तनुजा, ललित सिंह बिष्ट, भावना, नैना आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










