राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का द्वितीय दिवस किया आयोजित।

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर में चल रहे राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर शिवरार्थियों द्वारा प्रातः योगा, गायंत्री मंत्र तथा सरस्वती वन्दना की गई।

तत्पश्चात श्रमदान के तहत निकटवर्ती लोकेश्वर महादेव मंदिर तल्ला देवला कुंवरपुर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बौद्धिक सत्र में संदर्भदाता डॉ. दीपिका जोशी एसोसिएट प्रो. प्रबंधन, पाल कॉलेज ऑफ टेकनोलाजी एंड मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए, उन्होंने बताया कि आज के युवाओं में सोशल मीडिया की लत बढ़ती जा रही है, जिससे बाल अवस्था में ही दूर एवं निकटवर्ती दृष्टि दोष उत्पन्न हो रहे है। इसका समाधान है सामाजिक खेल खेलें और समाज से जुड़े, जिससे सामाजिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास होगा।

द्वितीय संदर्भ दाता के रुप में रेखा बिष्ट, मेकअप आर्टिस्ट एकेडमी संचालक ने छात्राओ को सौंदर्यीकरण डिप्लोमा के पाठयक्रम एवम व्यवसाय की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने किया। कार्यक्रम सहायक अधिकारी डॉ. कल्पना भंडारी, डॉ. महेश चंद शर्मा, डॉ. उषा पोखरिया व डॉ. सुरजीत भंडारी, कार्यक्रम सहायक श्री नरेंद्र श्री अशोक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!