राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तम दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ।
हल्द्वानी (नैनीताल) राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष सप्तम दिवसीय शिविर एसएमएस इंटर कॉलेज कुंवरपुर में आयोजित किया जा रहा है। सप्तम दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. संजय कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नरेंद्र मेहरा प्रबंधक (पीएमएस) ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से कैसे व्यक्तित्व को विकसित करें, अनुभव प्रदान किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डी. सी. पांडे ने एनएसएस के उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक समिति के सदस्यों ने अपने संबोधन में छात्रों से अपने सामाजिक अनुभव साझा किए।

प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने शिवरार्थियो को शिवर में प्रतिभाग करने पर शुभकामनाएं दी। शारीरिक सत्र में छात्रों ने पीएमएस के ग्राउंड में सफाई की। बौद्धिक सत्र में प्रथम संदर्भदाता के रुप में श्री राम सिंह बसेड़ा अध्यक्ष (पीएमएस प्रबंधन समिति) ने समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय संदर्भ दाता के रुप में नितिन जोशी युवा उद्यमी (नर्मदा भोग) ने छात्रों को अपने उद्यम की शुरुआत कैसे करनी चाहिए की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने किया। कार्यक्रम सहायक अधिकारी डॉ. कल्पना भंडारी, डॉ. सुरजीत भंडारी, डॉ. महेश चंद शर्मा, डॉ. उषा पोखरिया व कार्यक्रम सहायक श्री नरेश, श्री नरेंद्र, श्री अशोक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






