नगर पंचायत भिकियासैंण में आयोजित 29वीं चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सिनौड़ा एकादश ने जीता।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के मैदान में चल रहे 29वीं चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सिनौड़ा एकादश ने जीता। फाइनल मुकाबले में सिनौड़ा एकादश ने मानिला इलेवन को 125 रनों से हराया। सिनौड़ा एकादश के नाजिम मैन ऑफ द मैच तथा मैन आफ द सीरीज रहे। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया।

फाइनल मुकाबले में टास्क जीतकर मानिला एकादश ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में सिनौड़ा एकादश ने 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 225 रन बनाए। सिनौड़ा एकादश की ओर से नाजिम ने 21 गेंद में सर्वाधिक 74 रन बनाए। जवाब देने उतरी मानिला इलेवन 13 ओवर में 100 रनों पर सिमट गई।

विजेता टीम को ट्राफी तथा 1 लाख 1 हजार रुपए और उपविजेता टीम को ट्राफी तथा 51 हजार रुपए की धनराशि दी गई। फाइनल मैच में निर्णायक धर्मेन्द्र सतपोला, नंदन रावत, स्कोरर महेश नेगी तथा उद्घोषक नीरज बिष्ट, योगेश डंगवाल रहे। इस मौके पर आयोजक मंडल के बिरेन्द्र बिष्ट, महेश नेगी, जगत बिष्ट, रामपाल बगांरी, शिब्बू जीना, नंदन मावड़ी, प्रहलाद सिंह, दरबान बिष्ट, पान सिंह मावड़ी, दीपक बिष्ट, सुरेन्द्र डंगवाल, देवगिरी आदि के साथ ही भारी संख्या में दर्शक मौजूद मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!