जारी है एसएसपी नैनीताल का जनपद को नशामुक्त बनाने का अभियान, नशा बेचकर मुनाफा कमाने का चस्का है बेकार।
SOG एवं खनस्यू पुलिस की संयुक्त टीम ने किया डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार।
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे के तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन एवं नितिन लोहनी सीओ भवाली के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी अनीश अहमद एवम थाना खनस्यू प्रभारी देवेंद्र राणा की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पटलोट खनस्यू की ओर एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना खनस्यू पर FIR NO-03/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी में ललित मोहन उम्र- 29 वर्ष पुत्र स्व. मनीराम निवासी – ग्राम और पोस्ट डालकन्या थाना खनस्यू जिला नैनीताल है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उक्त चरस ग्राम अधौड़ा से लेकर आया था, जिसे ऊंचे दामों में बेचने ले जा रहा था।

पुलिस टीम में –
1- उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी थाना खनस्यू
2- SOG प्रभारी अनीश अहमद
3- कानि. दन नेगी (SOG)
4- कानि. ललित आगरी शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






