सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में हुआ स्टार्टअप बूटकैंप का शुभारंभ।
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजनान्तर्गत विद्यार्थियों के उद्यमिता कौशल विकास हेतु दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप दिनांक 18-19 जनवरी 2024 को आयोजन किया जा रहा है।
बूटकैंप के प्रथम दिन उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आए इंडस्ट्री विशेषज्ञ श्री प्रदीप चौहान ने छात्र – छात्राओं में स्टार्टअप शुरु करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर एवं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया की स्टार्टअप हमारे आस – पास की समस्याओं को लेकर उसको उद्यम का एक आकार दिया जा सकता है, जिससे लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा। साथ ही साथ बिजनेस का भी विस्तार होगा जो कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में एक योगदान सुनिश्चित करेगा।

श्री चौहान ने छात्र – छात्राओं का ग्रुप बनाकर उनको बिजनेस के मॉडल के विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त करने के लिए एक मॉडल भी तैयार करवाया तथा उनके ग्रुप लीडर से बिजनेस आइडिया को सभी के सामने प्रस्तुत कराया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर डी. सी. पंत ने सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा माल्यार्पण कर, द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में 250 छात्र – छात्राओं को स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों में सम्मिलित किया जाना था, किंतु छात्र – छात्राओं के उत्साह को देखते हुए 325 छात्र – छात्राओं ने इस स्टार्टअप बूटकैंप में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर देव भूमि उद्यमिता केन्द्र के नोडल प्रोफेसर पी. एन. तिवारी, सहायक नोडल डॉ. आशीष गुप्ता, प्रो. सर्वजीत सिंह, प्रो. पूनम रौतेला, प्रो. रीनू रानी मिश्रा, प्रो. मनोज पांडेय, डॉ. वी. एच. खान, डॉ. सुनील मौर्य, डॉ. अंचलेश व कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






