रुद्रपुर कॉलेज में 18-19 जनवरी को होगा स्टार्टअप बूटकैंप आयोजित।
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजनान्तर्गत विद्यार्थियों के उद्यमिता कौशल विकास हेतु दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप दिनांक 18-19 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है।
यह बूटकैंप छात्र – छात्राओं को स्टार्टअप शुरु करने, उद्यमी बनाने, उनके अंदर उद्यमिता कौशल को निखारने तथा युवाओं को व्यवसाय व रोजगार सृजन की दिशा में प्रेरित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा, जिसमें अहमदाबाद से कई उद्यमिता विशेषज्ञ 250 छात्र – छात्राओं को उद्यमशीलता योजना की जानकारी प्रदान करने के साथ – साथ उन्हें सीड फंडिंग, सरकारी एवं गैर सरकारी प्रोत्साहन योजना को प्राप्त करने की दिशा में प्रशिक्षित करेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. सी. पंत ने कहा कि बूटकैंप के लिए छात्र- छात्राओं द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की देवभूमि उद्यमिता पोर्टल पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बूटकैंप के लिए ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। बूटकैंप के लिए छात्र – छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होना एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना आवश्यक है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण







Very Good